Moviewood

Prabhas tops list of South Asian celebrities in UK newspaper

लंदन: ब्रिटेन के ‘ईस्टर्न आई’ वीकली न्यूज पेपर ने ‘बाहुबली’ फिल्म के अभिनेता प्रभास (Prabhas) को 2021 के लिए विश्व में नंबर वन साउथ एशियन हस्ती करार दिया है. ‘ईस्टर्न आई’ में शुक्रवार को पब्लिश होने वाली वार्षिक ‘दुनिया की 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में प्रभास को स्थान दिया गया है.

कई इंटरनेशनल स्टार को पछाड़ा

तेलुगू की बेहद कामयाब फिल्मों बुज्जीगडू, बिल्ला, बाहुबली आदि के लिए जाने जाने वाले अभिनेता प्रभास (42) की भारत में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रति ध्यान खींचने वाली काबिलियत को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. प्रभास ने फिल्म, टीवी, साहित्य, संगीत और सोशल मीडिया की दुनिया में कई इंटरनेशनल स्टार को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. यह लिस्ट शुक्रवार को ईस्टर्न आई में पब्लिश होगी. इस लिस्ट में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेता रिज अहमद दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा और चौथे स्थान पर भारतीय अमेरिकन मिंडी केलिंग हैं.

यह भी पढ़ें: कैटरीना ने शेयर की शादी की पहली PICS, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड अब बॉस नहीं

ईस्टर्न आई के इंटरटेनमेंट एडिटर असजद नजीर ने यह लिस्ट तैयार की है. नजीर ने कहा, ‘प्रभास ने भारत में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रति ऐसा आकर्षण पैदा किया जैसा पहले नहीं देखा गया था. उन्होंने दिखाया है कि बॉलीवुड अब बॉस की भूमिका में नहीं है. उन्होंने सभी को इसके लिए प्रोत्साहित किया कि वे कई भारतीय भाषाओं में फिल्में रिलीज करें.’ प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्में ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुरुष’, ‘सलार’ और ‘स्पिरिट’ पर काम कर रहे हैं.

LIVE TV

 

Source link

moviewood
Author: moviewood

gy